राफेल घोटाला नहीं फिर भी आम आदमी को करो भ्रमित
यें वें हीं बिरोधियो के हौसले पस्त नहीं हो सकते है ।
डगर पे खड़ी राह मंजिल को ये वें नाप नहीं सकते है !
कोश कोश के मोदी को गिरा नहीं सकते है !
सर्जिकल स्ट्राइक ने दुश्मन के बुरादे किये ध्वस्त है !
हिन्द की फ़ौज के है हुये इरादे बुलंद है!
नोटबंधी से बेईमानो को मिली बड़ी शिकस्त है!
जनता जनार्दन ने सहा ५० दिन बहुत कस्ट है!
जय हो देश हमारा हो रहा भ्रस्टाचार मुक्त है!
जीयसटी से व्यापारी हो गये चुस्त है!
अंतरराष्ट्रीय लोग भी हो रहे मंत्रमुग्ध है!
अर्थव्यवस्था हजार दिन में कर दी दुरश्त है।
सारे बिपक्ष को साबित किया मौका प्रस्त है!
स्वच्छ भारत में बदल गयी देश की सुगन्ध है!
जन धन में गरीब को अर्थ हो रहा प्राप्त है !
आयुष्मान भारत में देश हो रहा स्वस्थ है!
स्किल इंडिया मे भारत कौशल युक्त है!
मेक इन इंडिया में रोजगार जबरदस्त है!
न्यू इंडिया में नौजवान हो रहा नतमस्त है!
डिजिटल इंडिया में प्रौद्योगिकी हो रही दुरस्त है!
राफेल घोटाला नहीं फिर भी बिरोधी हो रहे आसक्त है!
सुप्रीम कोर्ट के २९ पंनो के जजमेंट ने दूर कर दी सारी शंखा शिकायत है
फिर भी मीडिया सुर्खियों से आम आदमी को कर रहे भ्रमित है
फायदा उठाओ देश की सौ करोड़ जनता कम शिक्षित है
ईंमानदार प्रधान मंत्री को चोर बोल दो
देश की सुरक्षा की पोल खोल दो
चुनाव आ रहा है झूठ बोल दो
पन्ने अखबार के खोल दो
चौकीदार चोर है सुर्खिया देख लो
अनिल अम्बानी की कंपनी को मिला कॉन्ट्रैक्ट बेशक है
राफेल की क्वालिटी , क्षमता व् मोदी की ईमानदारी पे किसी को नहीं कोई सक है
गिरेबान से चिंतन करो जनता हो रही अभ्यस्त है!
देश की उन्नति का मार्ग हो रहा प्रसस्त है!
भ्रम फ़ैलाने वाले हो रहे परास्त है!
भारत की बढ़ती ताकत से हम हो रहे आश्वस्त है!
नरेंद्र मोदी न तो भ्रस्ट है न त्रस्त है और न पस्त है!
थोड़े सख्त , बहुत सशक्त और माँ भारती के सच्चे भक्त है !
अपने काम में हमेशा व्यस्त है , देश के विकास में तठस्त है!
Comments
Post a Comment