"जेई भर्ती पर पुनर्विचार करे उत्तराखंड सरकार " -रविंद्र जुगरान, वरिष्ठ भाजपा नेता
देहरादून , २६ अगस्त २०१९ : 252 चयनित जेई अभ्यार्थि चयन आयोग द्वारा यूपीसीएल व् पिटकुल में इलेक्ट्रिकल भर्ती को रद्द करने के खिलाप उत्तराखंड सरकार से देहरादून के परेड ग्राउंड पर २६ अगस्त से धरना देकर अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे है.
इन अभ्यार्थियों ने कहा की इनकी 5 मुख्य मांगे है जिन्हे सरकार सुने और न्याय दे।
१) सिविल,आईटी व् इलेक्ट्रिकल ब्रांचो में जब सामान प्रक्रिया अपनाई गई और सिविल,आईटी को नियुक्ति दे गई तो इलेक्ट्रिकल चयनित अभ्यार्थियों को भी नियुक्ति दी जाय
२) जिस मॉडेरशन परिक्रिया का हवाला देकर परीक्षा पर संदेह व्यक्त किया गया और भर्ती को निरस्त करने का निर्णय लिया गया उसी परिक्रिया का पालन आयोग अन्य सभी परीक्षाओ में भी करता है तो सिर्फ हम पर ही संदेह करके अन्याय न करे।
३) हम किसी भी स्तर की जांच लिए तैयार है। सरकार पर विश्वास नहीं है उच्च अस्तरीय जाँच कराएं
४) अनियमिताओं में जो भी दोषी हो सरकार उसे सामने लाये और सख्त कार्रवाही करे
५) सरकार निर्णय पर पुर्नविचार करे व् पीड़ित पक्ष के साथ न्याय करे
click here for Press Conference video https://youtu.be/9gzUeLfds5E
Comments
Post a Comment