"जेई भर्ती पर पुनर्विचार करे उत्तराखंड सरकार " -रविंद्र जुगरान, वरिष्ठ भाजपा नेता


देहरादून , २६ अगस्त २०१९ : 252 चयनित जेई अभ्यार्थि  चयन आयोग द्वारा यूपीसीएल  व् पिटकुल  में इलेक्ट्रिकल भर्ती को रद्द करने के  खिलाप उत्तराखंड सरकार से  देहरादून के परेड ग्राउंड पर २६ अगस्त से धरना  देकर अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे है. 

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जाधारी रविंद्र जुगरान इन चयनित अभ्यार्थियों  के साथ हुये अन्याय के खिलाप इनके साथ सम्लित हुए.  उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित मीडिया कांफ्रेंस   में जुगरान ने  सरकार के जेई भर्ती को निरस्त करने के आदेश को २५२ युवा अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की और से धान्द्ली व् अनियमिताओं केआरोपों पर पुख्ता साक्ष्यों के बिना केवल संदेह के आधार पर यह भर्ती रद्द करना न्यायोचित नहीं है. और यदि परीक्षा में गड़बड़ी की गई  तो शासन ने  साथ ही सम्भंधित परक्षा सेंटरों के खिलाप कार्रवाही क्यों नहीं की. उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुर्नविचार कर उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को नियुक्ति देने की मांग की. 


इन अभ्यार्थियों ने कहा की इनकी 5 मुख्य मांगे है जिन्हे सरकार सुने और न्याय दे।  
१) सिविल,आईटी व् इलेक्ट्रिकल ब्रांचो में जब सामान प्रक्रिया अपनाई गई और सिविल,आईटी को नियुक्ति दे  गई तो इलेक्ट्रिकल चयनित अभ्यार्थियों को भी नियुक्ति दी जाय 
२) जिस मॉडेरशन परिक्रिया का हवाला देकर परीक्षा पर संदेह व्यक्त किया गया और भर्ती को निरस्त करने का निर्णय लिया गया उसी  परिक्रिया का पालन आयोग अन्य सभी परीक्षाओ में भी करता है तो सिर्फ हम पर ही संदेह करके अन्याय न करे। 
३) हम किसी भी स्तर की जांच  लिए तैयार है। सरकार पर विश्वास नहीं है उच्च अस्तरीय जाँच कराएं 
४) अनियमिताओं में जो भी दोषी हो सरकार उसे सामने लाये और सख्त कार्रवाही करे 
५) सरकार निर्णय पर पुर्नविचार करे व् पीड़ित पक्ष के साथ न्याय करे 


click here for Press Conference video https://youtu.be/9gzUeLfds5E

Comments

Popular posts from this blog

त्रिवेंद्र रावत सरकार ने किया यूपीसीएल अभ्यार्थियों को लाचार, प्रधान मंत्री मोदी से न्याय की गुहार

महाकुंभ 2081 में 45 करोड़ लोग कैसे आ रहे हैं | सीने में जलन और अंधविश्वास क्यों हैं?

चुप रहिए कोई सुन लिया या देख लिया तो ? | जब पीड़ित अकेला पड़ जाए | क्या परिवार, समाज और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक हैं?

उत्तराखंड की रावत सरकार से नहीं मिला न्याय, बिना किसी ठोस आधार के जेई भर्ती करावा दी रद्द , सीबीआई जाँच की मांग

देवभूमि लोक कला उद्गम चैरिटेबल ट्रस्ट और उत्तराखंडी समाज ऐरोली द्वारा जरुरतमंदों को व्हीलचेयर वितरण एवं माता की चौकी का भव्य आयोजन

डॉ. अंबेडकर पर विवाद: कांग्रेस की ऐतिहासिक उपेक्षा और राजनीतिक दोहरे मापदंड उजागर

पुरानी और उपयोग की गई कारों की बिक्री पर जीएसटी: संदेह और गलतफहमि

त्रिवेणी संगम से सुप्रीम कोर्ट तक: आधुनिक भारत के दो पहलू!