"जेई भर्ती पर पुनर्विचार करे उत्तराखंड सरकार " -रविंद्र जुगरान, वरिष्ठ भाजपा नेता
देहरादून , २६ अगस्त २०१९ : 252 चयनित जेई अभ्यार्थि चयन आयोग द्वारा यूपीसीएल व् पिटकुल में इलेक्ट्रिकल भर्ती को रद्द करने के खिलाप उत्तराखंड सरकार से देहरादून के परेड ग्राउंड पर २६ अगस्त से धरना देकर अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जाधारी रविंद्र जुगरान इन चयनित अभ्यार्थियों के साथ हुये अन्याय के खिलाप इनके साथ सम्लित हुए. उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित मीडिया कांफ्रेंस में जुगरान ने सरकार के जेई भर्ती को निरस्त करने के आदेश को २५२ युवा अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की और से धान्द्ली व् अनियमिताओं के आरोपों पर पुख्ता साक्ष्यों के बिना केवल संदेह के आधार पर यह भर्ती रद्द करना न्यायोचित नहीं है. और यदि परीक्षा में गड़बड़ी की गई तो शासन ने साथ ही सम्भंधित परक्षा सेंटरों के खिलाप कार्रवाही क्यों नहीं की. उन्होंने सरकार से इस नि...