Posts

Showing posts from September, 2019

प्राथमिक विध्यालय बंजारा वाला में धाद का ३०१वा पुस्तकों का कोना स्थापित

Image
देहरादून:  उत्तराखंड की समाज सेवी संस्था "धाद" द्वारा संचालित अनोखी मुहीम "एक कोना कक्षा" के अंतर्गत देहरादून के   प्राथमिक विद्यालय बंजारा वाला मे   ३०१वा कोना आज संचालित हुआ. इस अवसर पर   महिला सब इंस्पेक्टर दीपिका राणा ने   विद्यालय परिवार को पुस्तकों का कोना भेंट किया और उन्होंने   बच्चों का उत्साह वर्दन    करते हुए   पढ़ाई की महत्वता के बारे में बताया और   अच्छा नागरिक बनने , ट्रैफिक नियमो का पालन करने , अपराध व् हिंसा   न करने    तथा   कानून का सम्मान करने   की सीख दी. बच्चों मे साहित्यिक रचनात्मकता   को बढ़ावा देने हेतु पुस्तकों का एक कोना भेंट करने के बाद धाद साहित्य एकांश द्वारा “ सुनो कहानी...पढो   कहानी " नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे   " मन-सतरंगी" के अंतर्गत बच्चों से संवाद किया गया जहा बच्चों ने यह बताया कि वे इस दुनिया को कैसा देखना चाहते हैं , उनकी निगाह में उनका शहर व् प्रदेश   कैसा होना चाहिए.... वे क्या सपने देखते हैं...इत्यादि। विद्यालय की कक्षा ६ क...

क्या आप भी देखते है एक बेहतर उत्तराखंड का सपना?

Image
आर्यन प्रेम राणा, #VRIGHTPATH के संस्थापक जिंदगी में सपना होना मानव जीवन के लिए वरदान है। वास्तव में   सपने , इच्छाएँ , महत्वकांगशाये ही तो हमारे जीवन के चालक है. ये   हमको कुछ करने की प्रेरणा देते है और इन्ही की वजह से हम यह जान पाते है की हमें करना क्या है व् हमें पाना क्या है.   आपका सपना कुछ भी हो सकता है।   इसरो का वैज्ञानिक बनकर चाँद व्   अन्य ग्रहो पर जीवन की सम्भावनाये तालसना, या फिर मोती बाग जैसी ऑस्कर नॉमिनेट डाक्यूमेंट्री बनाना या फिर अपने क्षेत्र में   एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना   या कारखाना लगाना, या अन्य कुछ भिन्न।   कुछ सपने हम स्वयं साकार कर सकते है और कुछ   के लिए हम दुसरो की मदत लेते है।    सपनो की ऐसी ही कड़ी में एक बेहतर   उत्तराखंड का सपना भी है . एक ऐसा उत्तराखंड जो सपनो की उड़ान भरकर सबकी   उम्मीद बन जाय. हमारी इन   उम्मीदों का सबसे बड़ा तपका हमारी भविष्य की पीढ़ी है जो इस समय अपने लिए सुन्दर सपने सजोह रही है और ये  उत्तराखंड के 17000 से भी ज्यादा    स्कूलों में पढ़ाई ...