Posts

Showing posts from 2020

दूसरे दिन मंच पर जुटे सितारे, अनुकृति गुसाईं व प्रशांत ठाकुर ने देखा कौथिग

Image
नवीमुम्बई. नेरूल के रामलीला मैदान में चल रहा कौथिग पहले दिन से ही जबरदस्त धूम मचा रहा है. कौथिग मंच पर दूसरे दिन मिस ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं रावत, विधायक प्रशांत ठाकुर सहित कई गणमान्यों ने शिरकत की. मुंबई के उत्तराखंडी इन दिनों कौथिग में लोक कलाकारों द्वारा मंच पर दी जा रही रंगारंग प्रस्तुतियों से उत्तराखंड की सांस्कृतिक छटा में सराबोर हैं.  गेल्याणि तु सांसु करी.... पर जमकर झूमे लोग हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित कौथिग 2020 के दूसरे दिन उत्तराखंड और स्थानीय कलाकारों ने जबरदस्त शमा बांधा. शनिवार को पुणे से आये नृत्य दल ने मंच पर कार्यक्रम पेश किये. सांस्कृतिक निर्देशक सुरेंद्र बिष्ट के कुशल निर्देशन और संगीतकार महेश के कर्णप्रिय संगीत में कौथिग मंच पर दूसरे दिन उत्तराखंड के युवा लोकप्रिय गायक साहब सिंह रमोला ने गीत प्रस्तुत किए. साहब सिंह रमोला ने अपने चिर परिचित गीत गेल्याणि तु सांसु करी मेला म औण कु....से मंच पर अपनी दूसरी संध्या की शुरुआत की. फिर रमोला के एक गीत पूरा होते ही हजारों दर्शकों द्वारा वन्स मोर की गूंजती आवाज में साहब सिंह रमोला ने गीतों की झड़ी लगा ...

कौथिग 2020 का रंगारंग उद्घाटन

Image
नवीमुम्बई के रामलीला मैदान में शुक्रवार को कौथिग 2020 का रंगारंग उद्घाटन समाज के कई प्रमुख गणमान्यों की उपस्थिति में हुआ.  उद्घाटन अवसर पर नवीमुम्बई के महापौर जयवंत सुतार, भवन निर्माता माधवानंद भट्ट, उद्योगपति सुरेश राणा, महेश राजपूत, गिरवीर नेगी, नरेंद्र जोशी, सुधीर रावत, कौथिग फाउंडेशन के संस्थापक योगेश्वर शर्मा, अध्यक्ष हीरा सिंह भाकुनी, नरेंद्र जांगपानी, चामूसिंह राणा, कर्नल रामदत्त जोशी, कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.  कौथिग में आए अतिथियों का सवागत कौथिग फाउंडेशन के महासचिव तरुण चौहान, टीम कौथिग के मनोज भट, महिपाल नेगी, रूपलाल, जगजीवन कन्याल, बलवंत पवार, लक्ष्मण नेगी, विनोद भट, दीपक भट, दिनेश बिष्ट, महेंद्र मेहरा, रणजीत बिष्ट ने किया.  कौथिग फाउंडेशन के संयोजक श्री केशरसिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों और कौथिग में आए मेलार्थियों का आभार प्रकट करते हुए लगातार 2 फरवरी तक भारी संख्या में कौथिग के आयोजन को सफल बनाने की अपील की़  कौथिग की शुरुआत माँ नंदा की शोभायात्रा से हुई. शोभायात्रा प्रवासियों की भावना का प्रतीक उत्तराखंड भ...